लड़कियों को कैसे पता चल जाता है कि कोई उन्हें देख रहा है?
सिक्स सेंस से पता चलता है है । मैं अपनी बात करुं तो मुझे कोई चेहरा ढक कर जाए तो भी उसके मन में क्या चल रहा है ।पता नहीं कैसे पता चल जाता है ? ऐसा मैं पहले सोचा करती थी । पर अब समझ में आ रहा है कि ऐसा क्यों होता है ।
Girls hostel में जाने के बाद लडकियों की जिंदगी में क्या परिवर्तन आ जाता है ?
ज्यादातर लड़कियों के पास सिक्स सेंस होती है ।और यही कारण है कि उन्हें समझ में आ जाता है कि कोई उन्हें देख रहा है ।ये पावर भी प्रकृति ही उन्हें उनकी रक्षा के लिए देती है ।
Girls hostel में आने के बाद लड़की का स्वभाव पूरी तरह से बदल जाता है. उनमें boldness आ जाती है, शर्म हया सब कुछ भूल जाती है, आधी लडकियां तो अपने आप को मलिलका शेरावत से कम नहीं समझने लगती है