शादी के बाद ज्यादातर औरतें मोटी क्यों हो जाती हैं?
महिलाएं मोटी हो जाती हैं उनके साथ तो बहुत सारे रीजन जुड़े हैं ।प्रेग्नेंट होने के समय उनकी बॉडी में कितने सारे परिवर्तन आते हैं ।वेट बढ़ता है उसके बाद छोटे बच्चे की जिम्मेदारी ,पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है ।बच्चे को बड़ा करना इन सब बातों में महिलाएं कई बार अपने शरीर को, इग्नोर कर देती हैं या यह कह लीजिए उनको वक्त ही नहीं मिल पाता खुद के लिए। शरीर की सही देखभाल नहीं कर पाती ।जिसकी वजह से मोटी हो जाती हैं और जब तक होश आता है तब तक वेट इतना ज्यादा बढ़ चुका होता है कि फिर कंट्रोल करना मुश्किल होता है। अब बात मैं यह दूसरी कहना चाहती हूं कि महिलाएं तो मोटी हो जाती है बेचारी प्रेग्नेंट होती है दुनिया भर की जिम्मेदारी होती है। बहुत सारी लेडीस प्रेगनेंसी के बाद बच्चे की जिम्मेदारी है नौकरी करती है तो जॉब में जाना बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है जिनको निभाते निभाते खुद को बेचारी इग्नोर कर देती है। पता चलता है कि मोटी हो गई ।मैं समझती हूं आप मेरे उत्तर से संतुष्ट होंगे ।आदमी क्यों निकाल लेते पेट हैं। वह क्यों मोटे हो जाते हैं उनकी तोंद निकल आती है। वो कौन सा प्रेग्नेंट होते हैं उन्हें तो फिट रहना चाहिए ना।मैं समझती हूं वैसे यह शिकायत ज्यादातर मर्दों को अपनी बीवियों से रहती है ।उनको लगता है कि वह एकदम फिट है और उनकी बीवी बहुत मोटी है ।चाहे वह परफेक्ट फिट क्यों ना हो